Advertisement
मोदी घाट पर छापेमारी, बालू लोड दो ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार
चाईबासा : बड़ा मोदी के जयपुर घाट पर सोमवार को प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ( जेएच-06डी/3314 व जेएच-06इ/6044) को जब्त कर लिया. एक ट्रैक्टर (जेएच-06डी/3314) के चालक डोंकासाई पुरूईया निवासी जगन्नाथ देवगम को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावा सदर […]
चाईबासा : बड़ा मोदी के जयपुर घाट पर सोमवार को प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ( जेएच-06डी/3314 व जेएच-06इ/6044) को जब्त कर लिया.
एक ट्रैक्टर (जेएच-06डी/3314) के चालक डोंकासाई पुरूईया निवासी जगन्नाथ देवगम को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावा सदर बीडीओ मुकेश मछुआ समेत सशस्त्र पुलिस बल की मदद ली गयी. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्य में ट्रक व ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ा गया.
हालांकि उनके बालू लोड नहीं होने के कारण सभी वाहनों को संदेह का लाभ देकर छोड़ दिया गया. मंगलवार को डीएमओ अशोक रज्जक के शिकायत पर मुफ्फसिल पुलिस ने बालू तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement