Advertisement
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रायकेरा स्थित आइटीआइ का संचालन करेगा टाटा स्टील! मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत मुख्यालय में स्थित श्रम एवं नियोजन विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन टाटा स्टील कर सकता है.सोमवार को टाटा स्टील के टीएसआरडीएस स्किल डेवलपमेंट विभाग के वरीय प्रबंधक देवाशीष चटर्जी ने अपनी टीम के साथ उक्त आइटीआइ भवन का […]
रायकेरा स्थित आइटीआइ का संचालन करेगा टाटा स्टील!
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत मुख्यालय में स्थित श्रम एवं नियोजन विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन टाटा स्टील कर सकता है.सोमवार को टाटा स्टील के टीएसआरडीएस स्किल डेवलपमेंट विभाग के वरीय प्रबंधक देवाशीष चटर्जी ने अपनी टीम के साथ उक्त आइटीआइ भवन का निरीक्षण किया.
मालूम रहे कि उक्त आइटीआइ भवन का शिलान्यास तत्कालिक व वर्तमान विधायक जोबा मांझी ने पांच वर्षो पूर्व किया था. उदघाटन तत्कालिक विधायक गुरुचरण नायक ने 07 जून 2011 में किया था.उस वक्त आइटीआइ का संचालन पीपीपी के तहत सेल द्वारा शुरु करने की बात सामने आ रही थी.इन तीन वर्षो में सेल ने गंभीरता नहीं दिखायी.
बहरहाल,कुछ माह पूर्व ही टाटा स्टील ने मनोहरपुर आइटीआइ के संचालन को लेकर उत्सुकता दिखाई है.संभवत: इसी के तहत सोमवार को संस्थान के इंफ्रास्ट्रर के निरीक्षण के लिए भवन में कार्यालय, मिटींग हॉल,वर्कशॉप बिल्डिंग,क्लॉस रूम, बिजली, पानी, ग्राउंड इत्यादी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में छात्रवास के अनुपलब्धता एवं इसके लिये किये गये घेराबंदी को देखने के बाद श्री चटर्जी ने अपने पदाधिकारियों से भूमि के क्षेत्रफल व संबंधित कागजात को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
निरीक्षण क्रम में श्री चर्टजी मीडिया से कुछ भी कहने से बचते रहे,आइटीआइ को प्रारंभ करने में कितना वक्त लगेगा,इसपर भी उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा.मौके पर टीएसआरडीएस के मनोहरपुर यूनिट हेड कालेश्वर बोदरा,कनीय अभियंता पार्थ सतपथी,अमन पॉल कुजूर,सुरेश गुप्ता,मतियस गुड़ीया,सुबन गोप आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement