10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर : दाताशाह बाबा का उर्स कल, सजेगी महफिल-ए-कव्वाल

मनोहरपुर : मनोहरपुर में हजरत दाताशाह बाबा का उर्स बुधवार 20 मई को मनाया जायेगा. उर्स की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रतिवर्ष होने वाले हजरत दाताशाह बाबा के उर्स में शरीक होने के लिये काफी संख्या में अकीदतमंद मनोहरपुर पहुंचते हैं. यहां पहुंचे लोगों के मनोरंजन की तैयारी पूरी कर ली गयी गयी है. […]

मनोहरपुर : मनोहरपुर में हजरत दाताशाह बाबा का उर्स बुधवार 20 मई को मनाया जायेगा. उर्स की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रतिवर्ष होने वाले हजरत दाताशाह बाबा के उर्स में शरीक होने के लिये काफी संख्या में अकीदतमंद मनोहरपुर पहुंचते हैं. यहां पहुंचे लोगों के मनोरंजन की तैयारी पूरी कर ली गयी गयी है.

रात के 9 बजे से महफिल-ए-कव्वाली का मुकाबला किया जायेगा.जिसमें शिरकत करने के लिये मशहूर कव्वाल कमल वारसी व कव्वाला शमां रुबी के बीच कव्वाली का मुकाबला आयोजित होगा.आयोजित होने वाले उर्स में सुबह चार बजे गुसल के बाद सुबह सात बजे कुरानखानी व दिन के 11 बजे से चादरपोशी प्रारंभ होगा,जो देर रात तक जारी रहेगा. इसी बीच शाम चार बजे लंगर ए आम का आयोजन होगा.

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अध्यक्ष अजहर अली (बबलू), उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, गोविंद दास सचिव मदिना खान, हिदायत खान, अब्बास अंसारी,मुस्तर अली, फिरोज खान संरक्षक मुखिया अरुण नाग, उपमुखिया अशोक साहू, सुजित प्रभाकर, हरेंद्र बड़ाईक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें