Advertisement
एसीसी अधिकारी से मांगी 10 लाख लेवी, गिरफ्तार
झींकपानी : एसीसी झींकपानी के चीफ मैनेजर (मेकेनिकल) धर्मेद्र रजक को जान से मारने की धमकी देकर दस लाख रुपये की लेवी मांगने के आरोप में टोंटो पुलिस ने कंपनी की सुरक्षा में तैनात एसआइएस सिक्यूरिटी के कर्मचारी सुदर्शन नायक (20) को गिरफ्तार कर लिया है. सुदर्शन मूल रुप से गुमला जिले के घाघरा थाना […]
झींकपानी : एसीसी झींकपानी के चीफ मैनेजर (मेकेनिकल) धर्मेद्र रजक को जान से मारने की धमकी देकर दस लाख रुपये की लेवी मांगने के आरोप में टोंटो पुलिस ने कंपनी की सुरक्षा में तैनात एसआइएस सिक्यूरिटी के कर्मचारी सुदर्शन नायक (20) को गिरफ्तार कर लिया है. सुदर्शन मूल रुप से गुमला जिले के घाघरा थाना अंतर्गत नाथपुर का रहने वाला है.
पुलिस को दी गयी सूचना के अनुसार आरोपी ने एसीसी के चीफ मैनेजर धर्मेद्र से 26 अप्रैल को मोबाइल (8651070466) से फोन कर दस लाख रुपये की लेवी मांगी थी. लेवी नहीं देने पर रात 12 बजे उनकी हत्या करने की धमकी दी थी. इसके बाद लेवी के लिए कई बार धर्मेद्र को फोन किया गया. इसके बाद धमेर्ंद्र ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी.
मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने एसीसी माइंस स्थित बैरक से रवि उरांव नामक एसआइएस कर्मचारी को धर दबोचा. जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी जा रही थी वह रवि के नाम पर ही था. पूछताछ में रवि ने बताया कि सुदर्शन उससे घर में बात करने के लिये मोबाइल लिया करता था.
जिसमें अपना सिम डालकर किसी से रंगदारी मांगने की उसे कोई जानकारी नहीं है. इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी सुदर्शन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुदर्शन की 19 मई को शादी होनी वाली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement