बंदगांव : कराइकेला थाना अंतर्गत हुड़ंगदा पंचायत के चिटिगदा गांव में तीन व्यक्तियों की आग से झुलसने के कारण स्थिति गंभीर हो गयी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात साढ़े तीन बजे 46 वर्षीय गोला मुंडू अपनी पत्नी 40 वर्षीया गुरुवारी मुंडू एवं पुत्री 21 वर्षीया अनीता मुंडू के साथ अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान डिबरी से घर में आग लग गयी. घर में रखे पेट्रोल में आग पकड़ जाने के कारण पूरा घर धू-धू कर जलने लगा.
आग से गोला मुंडू, गुरुवारी मुंडू व अनीता मुंडू पूरी तरह झुलस गये, जो घर के पास सोया हुआ. गोला मुंडू का पुत्र अजय मुंडू को किसी तरह तीनों को जलते घर से बाहर निकाला गया. इसके बाद तीनों को प्राथमिक उपचार के चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा घायलों की जांच कर जमशेदपुर रेफर कर दिया. आग से घर में रखे महुआ, बरतन, साड़ी एवं अन्य कीमती समान जल कर राख हो गये. वहीं घर भी पूरी तरह जल कर खाक हो गया.
चिल्लाने के बावजूद नहीं आये ग्रामीण. आग में झुलसने से गोला मुंडू, गुरुवारी मुंडू व अनीता मुंडू चिल्लाने लगे.परंतु लोग आवाज सुनने के बाद सहयोग करने के लिए नहीं आये. लोगों ने समझा कि नक्सलियों ने गांव पर हमला बोल दिया है. जिस कारण कोई भी ग्रामीण सहयोग करने नहीं आये. क्योंकि घर में आग लगने के कारण काफी आवाज आ रही थी.