Advertisement
टैक्स देने पर मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र
चक्रधरपुर : वर्तमान नगर पर्षद बोर्ड की अंतिम बैठक नगर अध्यक्ष रोशनी टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विकास कुमार साव उर्फ टिंकु साव, नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद जन्म-मृत्यु प्रमाण […]
चक्रधरपुर : वर्तमान नगर पर्षद बोर्ड की अंतिम बैठक नगर अध्यक्ष रोशनी टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विकास कुमार साव उर्फ टिंकु साव, नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम उपस्थित थे.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. ताकि सरकार का राजस्व बढ़ सके. वित्तीय वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट पास करने, टैक्स कलेक्टरों को शहर के विभिन्न वार्डो में बकाया टैक्स की सूची उपलब्ध कराने व संबंधित वार्ड पार्षदों को सूची का रिपोर्ट देने, सैप्टिक टैंक सफाई के लिए चार हजार रुपये व फेंकने का स्थान निर्धारित करने, बालू नहीं मिलने के कारण शहर में चल रही विकास योजना का निर्माण कार्य बंद है,
योजनाओं को शुरू करने के लिए सरकार को पत्रचार करने, महिला सफाइकर्मियों को बेलचा व कुदाल उठाना है, नहीं उठाने वाले सफाईकर्मियों को काम से हटाने, बोर्ड की बैठक में सभी सफाई निरीक्षक, टैक्स कलेक्टर आदि को उपस्थिति दर्ज करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश जेना, अनूप दूबे, चमरू जामुदा, कुसूम रंजनी, चितरंजन हेंब्रम, सरोजा देवी, ज्योति केरकेट्टा, बेबी मुखी, रितु मुखी, तबस्सुम परवीन, मनाउर हरमान, दीपक सिंह, रूबी कौसर, उदय जयसवाल, राजू कसेरा, पीरूल हक, स्वराज सिंहा, मो असरफ, जेई जियाउल हक आदि उपस्थित थे.
विगत 17 अप्रैल को वार्ड संख्या एक के पार्षद चितरंजन हेंब्रम की माता मादुई हेंब्रम(72) का स्वर्गवास होने के कारण बोर्ड की बैठक में दो मिनट मौन रख कर स्व मादुई हेंब्रम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. बताया गया कि वार्ड पार्षद श्री हेंब्रम के माता मादुई हेंब्रम काफी दिनों से अस्वस्थ्य थी. उनका इलाज चल रहा था.
तीन पार्षद रहे गायब : बैठक में तीन पार्षद गायब रहे. जिसमें वार्ड संख्या 24 के लालजी प्रसाद, वार्ड संख्या 3 के अनीता देवी व वार्ड संख्या 20 के एस पुष्पलता बैठक में अनुपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement