Advertisement
मौसम से तबाही, आंधी-बारिश व ओलावृष्टि
धूप व उमस भरी गरमी से मंगलवार की शाम बारिश ने राहत तो दिलायी, लेकिन आंधी व ओलावृष्टि ने कोल्हान के किसानों को तबाह कर दिया. आंधी के साथ तेज बारिश हुई और कई जगह भारी ओलावृष्टि भी. इससे कई घरों के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ.तेज हवा के […]
धूप व उमस भरी गरमी से मंगलवार की शाम बारिश ने राहत तो दिलायी, लेकिन आंधी व ओलावृष्टि ने कोल्हान के किसानों को तबाह कर दिया. आंधी के साथ तेज बारिश हुई और कई जगह भारी ओलावृष्टि भी. इससे कई घरों के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ.तेज हवा के करण कई वृक्ष टूट कर गिर गये.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड-ओड़िशा के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. इस कारण अगले 24 घंटे तक तेज हवा व गरज के साथ बारिश होते रहने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता. 24 घंटे बाद पुन: मौसम का मिजाज बदलने और पुन: तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम 36.0 दर्ज किया गया.
घरों की छत उजड़ गये
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से नुकसान की खबर मिल रही है. किरीबुरू, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी व गुवा में ओलावृष्टि से घरों को क्षति पहुंचने की जानकारी मिली है. कई लोगों के घरों के छत उजड़ गये. वहीं, चाईबासा व चक्रधरपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी की खबर है. सरायकेला-खरसावां जिले में भी करीब 45 मिनट तक आंधी के साथ बारिश होने की सूचना है.
वज्रपात से महिला की मौत
घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल में ओलावृष्टि से भारी नुकसान की सूचना है. गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत के पायरागुड़ी में मंगलवार शाम को वज्रपात से सनातन महतो की पत्नी मालती महतो (26) की मौत हो गयी. वहीं अन्य कई महिलाओं को भी झटका लगा है. घटना तब घटी, जब गांव की करीब 30 महिलाएं मां मंगला पूजा के अवसर पर कुलियाना स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से कलश में जल लेकर अपने गांव पायरागुड़ी लौटने वाली थी. नदी तट पर आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात होने से मालती महतो की मौत हो गयी. आनन-फानन में ग्रामीण उसे गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर लेकर पहुंचे, चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
डेढ़-डेढ़ किलो का ओला गिरा
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में तेज बारिश के साथ तूफान व ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा तबाही खारबनी से लेकर कुलडीहा तक हुई है. ग्रामीणों के अनुसार करीब एक से डेढ़ किलो तक के ओला गिरते देखा गया है.
इसमें लगभग 30 से ज्यादा घरों में ओला गिरने से कच्चे घरों की छत टूट गयी हैं. एडवेस्टस और टाली के घर को काफी नुकसान हुआ है. ओला खारबनी, बनगोड़ा, डोरकासाई, बान्दडीह, नारायणपुर, आसनबनी, बिरग्राम, कोकदा, लिपीघुटू, कुलडीहा आदि गांव में भारी नुकसान की खबर मिल रही है. क्षेत्र के नागेंद्र नाथ पाल डोरकासाई, नंदी भकत डोरकासाई, रोहित भकत डोरकासाई, प्रशांतो महतो बनगोड़ा, शंकर महतो बनगोड़ा, भुवनेश्वर भकत समेत दर्जनों लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी है. कई स्थानों में बिजली के तार भी गिर गये हैं.
जमशेदपुर में भी बारिश के साथ शहर के कुछ हिस्से व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई. इससे कई घरों के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं फसलों को भी नुकसान हुआ. टेल्को स्थित गरुणाबासा आसपास के हिस्सों में ओलावृष्टि होने की सूचना है. तेज हवा के करण कई वृक्ष टूट कर गिर गये. जबकि खैरबनी में करीब 500 घर प्रभावित हुए हैं. गांव में लोबिन बांकिरा के घर की एसवेस्टस की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement