13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क क्रांति में यात्रियों को लूटा, हंगामा

भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा -खानूडीह स्टेशन के बीच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम गोमो/बाघमारा. आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने रविवार की देर रात 12819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में जम कर लूटपाट की. घटना आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा-खानूडीह स्टेशनों […]

भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा -खानूडीह स्टेशन के बीच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गोमो/बाघमारा. आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने रविवार की देर रात 12819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में जम कर लूटपाट की. घटना आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा-खानूडीह स्टेशनों के मध्य रात में दो बजे घटी.
सात स्लीपर बोगी के कई यात्री अपराधियों के शिकार बने. उनसे नगदी व जेवरात समेत एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली गयी. इस दौरान एस-11 में सफर कर रही महिला रेल यात्री शोभा रानी पाड़ी द्वारा लूटपाट का विरोध किये जाने पर अपराधियों ने पैर में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया़ घायल महिला ओड़िशा के बालेश्वर जिला की रहने वाली है. एक वर्ष के भीतर दूसरी बार लूटपाट की शिकार हुई इस ट्रेन में घटना के समय एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी. तीन मार्च, 2014 को अपराधियों ने भोजूडीह-गोमो के मध्य इस ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट की थी. गोमो स्टेशन पहुंचने के बाद लूट के शिकार यात्रियों ने काफी हंगामा किया. बताया कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद खानूडीह स्टेशन से एक किलोमीटर पहले चलती ट्रेन से उतर गये. उस समय ट्रेन की गति काफी धीमी थी.
यात्रियों के अनुसार, ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी. रेल पुलिस टाटा तक ट्रेन में थी. गोमो रेल थानेदार बैजू उरांव ने कहा, ‘2819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट पार्टी की व्यवस्था नहीं है.’ लुटेरों के निशाने पर रहे ये यात्री एस-2 कोच में सफर कर रही प्रमिला विश्वास से चांदी का घुंघरू, मोबाइल तथा सात सौ रुपये नगद, एस-3 कोच में कामिनी परीडा से सोना की चेन, सोना की अंगूठी, दस हजार रुपये नगद, एटीएम, मोबाइल, एस-4 कोच में रुद्रपाल से अटैची, जिसमें कपड़े, कैमरा, मोबाइल थे,
एस-5 कोच में राजलक्ष्मी परीडा से दो मोबाइल तथा दस हजार रुपये नगद, एस-7 कोच में सावित्री दास से कपड़े, सर्टिफिकेट, वोटर कार्ड, पांच सौ रुपये नगद, एस-8 में रमेश कुमार सिंह से ग्यारह हजार रुपये नगद, मोबाइल, एटीएम तथा एस-11 कोच में शोभा रानी पाड़ी से पांच हजार रुपये नगद, दो मोबाइल तथा एक घड़ी की लूट हुई़ लुटे यात्रियों में जमशेदपुर, ओड़िशा के यात्री थे. खानूडीह व गोमो स्टेशनों पर हंगामा अपराधियों ने महज 10 मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया. वे बेनीडीह साइडिंग के निकट चेन पुलिंग कर भाग निकले. सिगनल ग्रीन नहीं मिलने पर खानूडीह स्टेशन पर ट्रेन रुक गयी. यहां लूटपाट के शिकार यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. स्टेशन मास्टर एके मानव ने आरपीएफ पोस्ट नहीं होने तथा गोमो स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह ट्रेन आगे के लिए रवाना करायी. यह ट्रेन खानूडीह स्टेशन पर रात्रि दो बजकर 25 मिनट पर पहुंची. यह ट्रेन सोमवार की अलसुबह 3.10 बजे गोमो स्टेशन पहुंची. यहां यात्रियों ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी़
यात्रियों ने बताया कि उनसे नगद, जेवरात, एटीएम, मोबाइल, रेल टिकट आदि लूट लिये गये. घायल शोभा रानी पाड़ी का प्राथमिक उपचार गोमो में हुआ़ सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआइ नारायण राय मौके पर पहुंच गये. गोमो रेल थाना के एएसआइ अरविंद सिंह ने यात्रियों का फर्दबयान दर्ज किया. इस दौरान गोमो में पुलिस कर्मियों को आक्रोशित यात्रियों का सामना करना पड़ा़ फर्दबयान दर्ज होने के बाद ट्रेन 5.43 बजे गोमो से गंतव्य की ओर रवाना हुई़ ट्रेन ढाई घंटा गोमो स्टेशन पर रुकी रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें