Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से मवेशी की मौत, रूकी ट्रेन
चक्रधरपुर : लोटापहाड़-सोनुवा के बीच गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. इससे ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रूकी रही. इंजन से मांसपेशी को निकालने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया गया. बताया जाता है कि मवेशी ट्रेन के इंजन के चपेट में आते ही […]
चक्रधरपुर : लोटापहाड़-सोनुवा के बीच गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. इससे ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रूकी रही. इंजन से मांसपेशी को निकालने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया गया. बताया जाता है कि मवेशी ट्रेन के इंजन के चपेट में आते ही इंजन ने काम करना बंद कर दिया. इंजन के अंदर मवेशी की मांसपेशी चले जाने से इंजन जाम हो गया. इसकी सूचना चक्रधरपुर को मिलते ही घटना स्थल जाकर रेलकर्मियों ने इंजन को दुरुस्त किया.
मालूम रहे कि हाल के दिनों में मवेशी मालिक व चरवाहे अपने मवेशियों को रेलभूमी में चरने के लिए खुला छोड़ दे रहे हैं. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. रेल परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है क्योंकि मवेशी के गाड़ी के नीचे आने पर गाड़ी पटरी से उतरने समेत बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना होती है. इससे यात्रियों की संरक्षा को भी खतरा है और इसका परिणाम रेल यातायात में अवरोध व रेल संपत्ति की हानी आदि होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement