चाईबासा : पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को संस्कृत विभाग की ओर से सदन सह संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन विद्यालय के पूर्व प्राचार्य विपिन बिहारी लाल दास ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
बच्चों को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि संस्कृत केवल देव वाणी ही नहीं बल्कि जन–जन की वाणी बने इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार–प्रसार की जरूरत है. इस कार्यक्रम से बच्चों में अनुशासन का भाव भी विकसित होगा. संस्कृत आचार्य मुरलीधर मिश्र ने आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया.
प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में 10 में से 9 अंक लाने प्राप्त कर विवेकानंद सदन प्रथम तथा शारदा सदन द्वितीय स्थान पर रहे. बाल वर्ग में 15 में से 14 अंक प्राप्त कर निवेदिता सदन प्रथम व परमहंस सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त की. मौके पर विद्यालय के छात्र–छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थी.