चाईबासा : ग्रामीणों के हाथों गुरुवार की रात मारे गये हार्डकोर नक्सली जॉनसन गंझू का शव पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने हजारीबाग के केरेडारी थाना के बुंडु गांव से चाईबासा पहुंचे जॉनसन के बड़े भाई फागुना गंझू व मंझले भाई गोविंद गंझू को सौंप दिया.
जॉनसन के शव को उसके दोनों भाइयों ने प्राप्त तो कर लिया पर, वे उसके शव को अपने साथ नहीं ले गये. दोनों भाइयों ने शव पोस्टमार्टम हाउस के सफाई कर्मियों को सौंप दिया. सफाई कर्मियों को कुछ पैसे देकर शव को चाईबासा में ही कहीं दफनाने की बात कहकर दोनों भाई गांव लौट गये. हार्डकोर नक्सली जॉनसन को न तो अपने गांव में कब्र नसीब हुई न ही परिजन का कंधा.
साजिश के तहत हुई जॉनसन की हत्या : फागुना
जॉनसन के भाई फागुना गंझू ने कहा कि चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ है. पर, शरीर के आकार व कपड़े से लग रहा है कि वह जॉनसन ही है. फागुना ने बताया कि उसके भाई की हत्या के पीछे साजिश की आशंका है. शव से बदबू आने तथा पैसे पर्याप्त नहीं रहने के कारण वह शव को अपने साथ नहीं ले जा रहे हैं.