Advertisement
5 जख्मी, 2 गंभीर
जगन्नाथपुर : बड़नंदा के पास बोलेरो पलटा जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत बड़ानंदा स्कूल के पास अनियंत्रित बोलेरो के उलट जाने के कारण उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बोलानी निवासी राजेश बहादुर (35), उसकी पत्नी सेले बहादुर (31), बेटा संदीप बहादुर(10) और राजेश की मां सावित्री बहादुर (60) […]
जगन्नाथपुर : बड़नंदा के पास बोलेरो पलटा
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत बड़ानंदा स्कूल के पास अनियंत्रित बोलेरो के उलट जाने के कारण उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बोलानी निवासी राजेश बहादुर (35), उसकी पत्नी सेले बहादुर (31), बेटा संदीप बहादुर(10) और राजेश की मां सावित्री बहादुर (60) के अलावा चालक पिंटू सिंह (39) सवार था. राजेश व उसकी मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
राजेश बहादुर अपने पूरे परिवार के साथ चैत मेला देखने अपने मामा के घर खैरपाल जा रहा था. तीन बजे के करीब बड़ानंदा स्कूल के पास सामने से आ रही दस चक्का से बचने के क्रम में बोलेरो चालक ने गाड़ी गलत दिशा की ओर मोड़ दी थी.
जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरने के साथ ही पांच-छह बार पलट गया था. सूचना पाकर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर ने राजेश और उसकी मां को अंदरूनी चोट लगने के कारण चाईबासा रेफर कर दिया है. बोलेरो (ओआर-09एन/9997) पिंटू सिंह के भाई टुटु सिंह की है. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement