चाईबासा : मध्य और हाई स्कूल मिलाकर कुल 22 स्कूल जिले के विभिन्न अफसरों की निगरानी में रहेंगे. इन स्कूलों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपायुक्त ने गोद लेने का निर्देश दिया है. गोद लिये हुए स्कूल में अफसर कम से कम एक या दो दिन जाकर स्कूल की व्यवस्था का जायजा लेंगे.
उस स्कूल में पेयजल, मध्याह्न् भोजन, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का अनुश्रवण करना इन अफसरों का मुख्य काम होगा. अनुश्रवण की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपनी है. उपायुक्त रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.