चाईबासा : टोंटो प्रखंड कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में प्रखंड प्रमुख गीता सुंडी ने बीडीओ पर एक माह से 13वें वित्त आयोग की राशि रोके रखने का आरोप लगाया. प्रमुख ने चेक नहीं काटे जाने के लिए बीडीओ को कारण बताओ नोटिस दिया है. बीडीओ को एक दिन में जवाब देने को कहा गया है.
जवाब नहीं देने पर इसकी शिकायत उपायुक्त तथा जिला पंचायत पदाधिकारी से करने की बात कही है. बैठक में बीडीओ विमल सोरेन, मनोज दोराबुरू, दामुर हेस्सा, कोलंजस हांसदा, अंजली, जोंगा लागुरी, सोनाराम लागुरी आदि उपस्थित थे. प्रमुख ने कहा है कि चेक नहीं काटे जाने से टोंटो, बामेबासा, केंजरा, पुरनापानी, बड़ा झींकपानी, में पीसीसी कार्य अधूरा पड़ गया है. सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.