चाईबासा : आपसी झड़प में शनिवार को पुलहातु निवासी बालकिशुन राम (38) को पीटकर जख्मी कर दिया. बालकिशुन के भाई शंभु ने बताया कि घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है. बालकिशुन घर के बाहर खड़ा था. उसी समय पुलहातु निवासी राम उदित साह ने पानी भरे गैलेन से लदे साइकिल को सड़क के बीच खड़ा कर दिया था. जिसका बालकिशुन ने विरोध किया.
इस पर विवाद हुआ. तभी राम घर से हॉकी स्टीक ले आया तथा पीछे से बालकिशुन के सिर पर हमला कर दिया था. सिर फट जाने के कारण वह लहुलुहान हो गया. घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.