Advertisement
हर माह का एक दिन गांव में बिताऊंगा : रघुवर दास
सदस्यता अभियान : चाईबासा में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य सचिव से लेकर सभी आला अधिकारी रहेंगे साथ चाईबासा : चाय बनाने वाला देश का प्रधानमंत्री और एक मजदूर झारखंड का मुख्यमंत्री बना है. राज्य व देश दोनों जगह भाजपा की सरकार है. राज्य में भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में है. अब अगर यहां […]
सदस्यता अभियान : चाईबासा में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
मुख्य सचिव से लेकर सभी आला अधिकारी रहेंगे साथ
चाईबासा : चाय बनाने वाला देश का प्रधानमंत्री और एक मजदूर झारखंड का मुख्यमंत्री बना है. राज्य व देश दोनों जगह भाजपा की सरकार है. राज्य में भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में है. अब अगर यहां के आदिवासियों, दलितों, गरीबों का विकास नहीं होगा तो लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठ जायेगा.
यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में कही. भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में खनिज संपदा का भंडार हैं. पर्यटन उद्योग में अपार संभावनाएं हैं. इनके बूते पांच साल में झारखंड को महाराष्ट्र व गुजरात बना देंगे. हर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचेगा. विकास के नाम पर राजनीति नहीं होगी.
सीएम ने कहा कि सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद वह हर माह दो दिन गांव का दौरा करेंगे. इसमें एक दिन गांव में ही बितायेंगे. इस एक दिन में राज्य के मुख्य सचिव से लेकर सभी आला अफसर गांव में रहेंगे. भ्रष्ट अफसर नपेंगे. प्रशासन की जवाबदेही तय की जायेगी. कार्यो के लिए समय सीमा तय होगी. विलंब होने पर अफसरों पर कार्रवाई होगी.
सीएसआर के नाम पर केवल हेल्थ कैंप
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा व सेल कंपनी का सीएसआर कार्य अब सरकार तय करेगी. सरकार बतायेगी कि कहां क्या करना है. सीएसआर के नाम पर अब केवल हेल्थ कैंप नहीं चलेगा. कहां स्कूल बनाने हैं, कहां सड़कें बनानी हैं, कहां और कार्य करने हैं अब यह सरकार के स्तर से होगा.
रघुवर की पाठशाला में भाजपाइयों की क्लास
सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री रघुवर दास पूरे लय में नजर आये. माइक थामते ही एक-एक कर कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान की जानकारी लेनी शुरू कर दी. मुख्यमंत्री को बताया गया कि दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 50 हजार लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा चुका है. सदस्यता अभियान का समापन 31 मार्च को है. इस आंकड़े पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक एक भी सदस्य एक हजार से अधिक सदस्य बनाने का आकड़ा नहीं पार कर सका है.
कमजोर संगठन के कारण हारे चुनाव : मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पायी. इसका सबसे बड़ा कारण था कि हमारा संगठन कमजोर था. इस पर ध्यान देना होगा. आने वाले समय में हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement