जैंतगढ़ : चाईबासा जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर कुइड़ा पुलिया के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों को चंपुआ अस्पताल में प्राथमिकी उपचार कराने के बाद टाटा टीएमएच रेफर कर दिया गया है. घटना सोमवार की सुबह 6.30 बजे की है.
जोड़ा निवासी कामरान खान एवं इमरान खान अपनी बाइक से टाटा जा रहे थे. तभी हाटगम्हरिया के नजदीक कुइड़ा पुलिया के पास संतुलन बिगड़ जाने की वजह से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जिसमें दोनों भाइयों का हाथ टूट गया तथा सिर एवं छाती में गंभीर चोट आयी है. सूचना पाकर हाटगम्हरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा उन्हें जीप द्वारा चंपुआ अस्पताल पहुंचायी. बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.