17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदगांव के पास दो लोगों की हत्या

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित इलाका बंदगांव की सीमा पर मुरहु थाना के बुरुहातु गांव में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने एक माओवादी और एक पारा शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी. मुरहू थाना क्षेत्र के बुरूहातू गांव में हथियारबंद लोगों ने पारा टीचर मंगरा हस्सा पूर्ति (32) और ग्रामीण पौलूस […]

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित इलाका बंदगांव की सीमा पर मुरहु थाना के बुरुहातु गांव में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने एक माओवादी और एक पारा शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी.

मुरहू थाना क्षेत्र के बुरूहातू गांव में हथियारबंद लोगों ने पारा टीचर मंगरा हस्सा पूर्ति (32) और ग्रामीण पौलूस पूर्ति (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद टांगी से दोनों का गला काट दिया. घटना रविवार देर रात की है. मंगरा हस्सा पूर्ति बुरूहातू स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पारा टीचर था.

इलाके का बड़ा किसान भी माना जाता था. वहीं पौलूस आपराधिक मामले को लेकर पूर्व में जेल भी जा चुका था.

जानकारी के मुताबिक पीएलएफआइ का एरिया कमांडर डाकवाल पूर्ति अपने 16 साथियों के साथ रात दस बजे बुरुहातु गांव पहुंचा था. घटना को अंजाम देकर वह जंगल की ओर भाग गया. सुबह परिजनों ने मुरहु थाना को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

मामले में मुरहु थाने में पीएलएफआइ एरिया कमांडर डाकवाल पूर्ति अन्य 15 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि बुरुहातु गांव में माओवादी तथा पीएलएफआइ के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, ये हत्याएं उसी का पिरणाम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें