चाईबासा : संत जेवियर्स की नौवीं कक्षा की छात्र पूर्णिमा कुमारी की पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. अब यह मामला पूरी तरह से प्रशासनिक और स्कूल के बीच हो गया है. स्कूल पर जिला प्रशासन के तेवर तल्ख है तो प्राचार्या भी अपनी जिद पर अड़ गयी है.
छात्र की पिटाई मामले में जांच के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर जाने से प्राचार्या ने फिलहाल इनकार कर दिया है. जबकि उपायुक्त के आदेश पर डीइओ ने प्राचार्या को मामले की सुनवाई के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था. छात्र ने अपनी आपबीती दस्तावेजों के साथ गुरुवार को उपायुक्त को सुनायी थी.
इस पर उपायुक्त ने प्राचार्या फ्लोरा व उप प्राचार्या पुस्पिका को अपने कार्यालय में बुलाकर मामले की जांच करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. डीइओ ने फोन कर प्राचार्या को अपने कार्यालय में जांच के लिए बुलाया, लेकिन प्राचार्या ने आने से इनकार कर दिया. अभिभावकों का कहना है कि वे इस मामले में हर हाल में कार्रवाई चाहते है.