Advertisement
सीआरपीएफ जवान ने खून दे महिला की बचायी जान
किरीबुरू : देश व देशवासियों की रक्षा के लिए सीआरपीएफ व अन्य जवान सीने पर गोलियां खाकर शहादत तो देते ही हैं. लेकिन इस बार नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के करमपदा गांव निवासी अत्यंत गरीब महिला दयमंती पान (पति सव्रेश्वर पान) जो खून की कमी की वजह से जिंदगी और मौत के बीच सेल की […]
किरीबुरू : देश व देशवासियों की रक्षा के लिए सीआरपीएफ व अन्य जवान सीने पर गोलियां खाकर शहादत तो देते ही हैं. लेकिन इस बार नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के करमपदा गांव निवासी अत्यंत गरीब महिला दयमंती पान (पति सव्रेश्वर पान) जो खून की कमी की वजह से जिंदगी और मौत के बीच सेल की किरीबुरू जेनरल अस्पताल में 6 जनवरी से जूझ रही थी.
उसे सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान नरेश जाखड़ ने खून देकर उसकी जिंदगी बचायी. आज वह महिला स्वस्थ होकर अपने घर चली गयी. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि नक्सल अभियान के दौरान जवानों को सारंडा के ग्रामीणों से सहयोग नहीं मिलता था. लेकिन जवानों ने ग्रामीणों को बचाने के लिए खून देकर महान कार्य किया. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement