Advertisement
बीओआइ का एटीएम तोड़ा
मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर में स्थापित बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं अपराधियों के शॉफ्ट टारगेट में हैं. यही वजह है कि तीन माह के भीतर मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में बेखौफ अपराधियों ने कई घटना को अंजाम दिया है. बुधवार की मध्य रात्रि आनंदपुर प्रखंड के बाजार […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर में स्थापित बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं अपराधियों के शॉफ्ट टारगेट में हैं. यही वजह है कि तीन माह के भीतर मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में बेखौफ अपराधियों ने कई घटना को अंजाम दिया है.
बुधवार की मध्य रात्रि आनंदपुर प्रखंड के बाजार टांड़ में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगे एटीएम से अपराधियों ने लूट की नियत से एटीएम का ताला तोड़ कर तथा एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हालांकि अपराधियों की मंशा कामयाब नहीं हुई. एटीएम मशीन को तोड़ने के बावजूद अज्ञात अपराधी बैंक के एटीएम में पड़े कैश(नोट) तक नहीं पहुंच सके.
जिस कारण एटीएम मशीन में मौजूद राशि बच गयी.मालूम रहे कि उक्त बैंक व एटीएम आनंदपुर प्रखंड के शिक्षक आदित्य कुमार नंदा के निजी आवास पर भाड़े के तौर पर संचालित है.घटना की सूचना अहले सुबह बैंक के प्रभारी प्रबंधक जयंत महतो व कैजुअल स्टॉफ विश्वनाथ राउत को मिली.तत्काल दोनों लोगों ने बैंक परिसर में पहुंच स्थिति को देखने के बाद मनोहरपुर पुलिस को सूचना दी.
मनोहरपुर पुलिस के थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास,आनंदपुर सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे.खोजी कुत्ते के द्वारा संदिग्ध स्थानों पर भी पेट्रोलिंग की गयी. बैंक प्रभारी प्रबंधक श्री महतो के मुताबिक बैंक के एटीएम में रखा गया कैश सुरक्षित पाया गया है. मनोहरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, इसमें खोजी कुत्ताें की भी मदद ली जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement