Advertisement
रेलकर्मी ने की आत्महत्या
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पोर्टरखोली क्र्वाटर नंबर (ओ140/1) निवासी रेलकर्मी शिवचरण महतो (25) ने अपने रेल आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. पड़ोसियों ने उसे फंदे से उतार कर रेलवे अस्पताल पहुंचाया. जहां रेल चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पोर्टरखोली क्र्वाटर नंबर (ओ140/1) निवासी रेलकर्मी शिवचरण महतो (25) ने अपने रेल आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है.
पड़ोसियों ने उसे फंदे से उतार कर रेलवे अस्पताल पहुंचाया. जहां रेल चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक का पैतृक गांव कुचाई प्रखंड के पारोलबादी है. मंगलवार को सुबह वह बड़ाबांबो से चक्रधरपुर टाटा-नागपुर पैसेंजर ट्रेन से आया था. जबकि उसकी पत्नी आद्रा-चक्रधरपुर सवारी गाड़ी से चक्रधरपुर आनेवाली थी.
उनकी पत्नी के चक्रधरपुर पहुंचने से पहले वह मफलर को फंदा बना कर पंखे में झूल गया. मृतक की पत्नी ललिता महतो को चक्रधरपुर पहुंचने के बाद घटना की सूचना मिली. परंतु उन्हें पति की मौत की जानकारी नहीं थी. वह रेलवे अस्पताल के बाहर बच्चे के साथ अपने पति के इंतजार में घंटों बैठी रही. रेलवे बिजली विभाग के मुताबिक विगत वर्ष रेलकर्मी शिवचरण महतो को अनुकंपा में नौकरी मिली थी. वह 2 जनवरी से काम में अनुपस्थित थे. इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. समाचार लिखे जाने तक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा नहीं भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement