एचआरडी के अतिरिक्त सचिव समेत कई पदाधिकारी पहुंचे गंडामन
छपरा (नगर)/मशरक : मशरक प्रखंड के गंडामन गांव में हुई हृदयविदारक घटना की जांच को लेकर गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एचआरडी के अतिरिक्त सचिव डॉ अमरजीत सिंह, एमडीएम के डायरेक्टर आर लक्ष्मण, डीएम अभिजीत सिन्हा आदि ने स्कूल के निरीक्षण के साथ पीड़ित परिजनों से मिल कर की स्थिति का जायजा लिया.
जांच टीम के स्कूल पहुंचने के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा. हालांकि एचआरडी के अतिरिक्त सचिव डॉ सिंह ने स्वयं पहल करते हुए मृतकों व इलाजरत बच्चों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. उन्होंने खुद को गरीब तबका का बताते हुए कहा कि वे शिक्षा की बदौलत ही यहां तक पहुंच पाये हैं.
संयम बरतने की अपील
मालूम हो कि घटना के बाद से ही मशरक प्रखंड के तमाम सरकारी स्कूल बंद हैं. वहीं, अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाह रहे हैं. अतिरिक्त सचिव ने बच्चों के अभिभावकों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि घटना की जांच हो रही है दोषियों पर निश्चय ही कार्रवाई होगी.
उधर, टीम के साथ पहुंचे फॉरेंसिंक एक्सपर्ट द्वारा भी वहां के लोगों से घटना की बाबत पूछताछ की गयी. टीम के साथ डीइओ मधुसूदन पासवान, डीपीओ अमर भूषण, डीपीओ नीरज कुमार के साथ ही टीम की सुरक्षा के लिए आस–पास के सात थानों की पुलिस लगी हुई थी.
उधर, लौटने के दौरान एचआरडी के अतिरिक्त सचिव द्वारा जलालपुर के मध्य विद्यालय, विष्णुपुरा का निरीक्षण कर वहां की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही स्कूली बच्चों से शिक्षा से जुड़े कई सवाल भी पूछे गये.