चाईबासा : गोल्ड मेडलिस्टों को कोल्हान विश्वविद्यालय अपने पहले दीक्षांत समारोह में डिग्री के अलावा सर्टिफिकेट देने जा रही है. इसके लिये विशेष रुप से सर्टिफिकेट बनाया गया है. इस बार 46 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इनमें 36 विद्यार्थी पीजी, स्नातक के 6 विद्यार्थी, एमबीए के दो विद्यार्थी व बीएड के तीन विद्यार्थी शामिल है.
दूसरी ओर गुरुवार को भी दीक्षांत समारोह में शामिल होने को इच्छुक विद्यार्थियों की कतार गाउन लेने के लिये टाटा कॉलेज परिसर जुटी रही. वहीं दीक्षांत समारोह पंडाल लगभग बन कर पुरी तरह तैयार हो चुका है. बिजली व्यवस्था की तैयारियों को आज अंतिम रुप दिया गया.
समारोह के बनी विभिन्न कमेटियां अपने–अपने कायों को अंतिम रुप दे रही है. दूसरी ओर कार्यक्रम की सूची बनाकर उसे पास कराने के लिये राज्यपाल भवन भेजा गया है. वीआइपी के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है.