चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बच्चे, बैग, ब्रीफकेश व कैमरे ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है. समारोह के लिये चार हजार स्क्वायर फिट लंबा व दो हजार स्क्वायर फीट चौड़ा पंडाल तैयार किया गया है.
मंच को आखिरी रूप देने तथा दर्शक दीर्धा में कुर्सी लगाने का काम अब चल रहा. दर्शक गैलेरी को तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहले हिस्से में वीआइपी, दूसरे में स्टूडेंट तथा तीसरे चरण में अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. स्टेज की दहिनी ओर वाली पूरी कतार सार्टिफिकेट लेने वाले स्टूडेंट्स लिये रिजर्व रहेगी.
सभी स्टूडेंट सर्टिफिकेट में दर्ज सीट नंबर पर बैठेंगे. मंच पर बैठने वाले अतिथियों के लिये एसी तथा दर्शक दीर्धा में बैठने वालों के लिये पंखा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पेयजल व अस्थायी टॉयलट भी उपलब्ध होगा. पंडाल में 3500 से 4000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. प्रकाश व साउंड व्यवस्था के लिये 400 वाट का जेनेरेटर लगाया गया है.
वितरण किया गया गाउन
दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिये 1594 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. बुधवार से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के बीच गाउन व गेटपास बांटने का कार्य बुधवार को शुरू किया गया. टाटा कॉलेज परिसर में बने साइंस लेबोरेटरी भवन में विद्यार्थियों की भारी भीड़ जुटी रही. गुरुवार को भी विद्यार्थियों के बीच गाउन बाटने का कार्य किया जायेगा.