मंझगांव : मंझगांव प्रखंड के टोपाबीर जंगल से मुरलीधर अल्डा की पुत्री अल्डा गीता (15) शव बरामद हुआ है. शव जंगल के एक पेड़ पर रस्सी से झुलता पाया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस संबंध में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.