चाईबासा/मोतिहारी : धूम फिल्म की तर्ज पर चाईबासा, जमेशदपुर व धनबाद के मोबाइल दुकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपये के मोबाइल उड़ाने वाले बिहार के अंतरराज्यीय चोर गैंग को चाईबासा पुलिस की सटीक सूचना पर बिहार के मोतीहारी को घोड़ासहन व जीतना थाना क्षेत्र से शटरकटवा गिरोह के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सका है.
चाईबासा के एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मोतीहारी पुलिस ने इनके पास चाईबासा,जमशेदपुर व धनबाद से चुराये गये 28 लाख के मोबाइल जब्त किया गया है.
सूचना के बावजूद धनबाद पुलिस नहीं हुई सतर्क
चोरों का लोकेशन ट्रेन होने पर चाईबासा के एसपी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने धनबाद पुलिस को सतर्क करते हुए चोरों के उनके क्षेत्र में होने की सूचना दी थी. केवल इतना ही नहीं सदर थाने का एक अफसर भी धनबाद पुलिस को सहयोग करने पहुंचा था. लेकिन धनबाद पुलिस द्वारा इस मामले में विशेष रूची नहीं ली गयी थी. जिसके कारण धनबाद में चोरों ने 25 लाख रुपये के मोबाइल उड़ा लिये थे. घटना के बाद हरकत में आयी धनबाद पुलिस ने चाईबासा पुलिस की सूचना पर पहले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसकी सूचना पर अन्य लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया है.
