Advertisement
छात्र से मजाक बना शिक्षक की हत्या का कारण
चाईबासा: पुराना चाईबासा का संबोधन शिक्षक जसलिन टोप्पो हत्याकांड का मुख्य कारण है. हत्याकांड को 48 घंटे के भीतर पुलिस सुलझाने में सफल रही तथा इस मामले से जुड़े तीन छात्रों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चौथा व्यक्ति विश्वंभर गोप है, उसे पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है. […]
चाईबासा: पुराना चाईबासा का संबोधन शिक्षक जसलिन टोप्पो हत्याकांड का मुख्य कारण है. हत्याकांड को 48 घंटे के भीतर पुलिस सुलझाने में सफल रही तथा इस मामले से जुड़े तीन छात्रों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चौथा व्यक्ति विश्वंभर गोप है, उसे पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहले विश्वंभर की अवैध हथियार से अपने शिक्षक की हत्या करने की योजना थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने पुराना चाईबासा से जुड़े राज पर चुप्पी साधे रही. मुफ्फसिल थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि शिक्षक की हत्या सुनियोजित थी. स्कूल के ही दो युवक ने मेस में रहने वाले एक युवक के साथ मिलकर 16 दिसंबर की शाम जसलिन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
शिक्षक की हत्या को अंजाम देने वाले दो नशेड़ी युवकों को नशा करने से मना करने, पुराने चाईबासा में उनके किसी गलत हरकत को देख लेने, नहीं सुधरने पर घरवालों को इसकी जानकारी देने तथा शिक्षक द्वारा पुराना चाईबासा के संबोधन के बाद उनका नाम पुराना चाईबासा पड़ जाना उन्हें नागवार लगा था. उन्होंने शिक्षक की हत्या की योजना बनायी थी. मेस में रहने वाले एक युवक को उन्होंने साथ में मिलाया. मेस में रहने वाले युवक की शिक्षक के पैसे पर नजर थी. हत्या के बाद उसने शिक्षक के पैसे को चुराकर बाइक खरीदने की योजना बनायी थी. प्रेस वार्ता में मुफ्फसिल थाना प्रभारी महेंद्र दास, सदर थाना प्रभारी अनील सिंह भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement