10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार संग एक धराया, तीन फरार

जैंतगढ़ : बुधवार की रात्रि दस बजे जैंतगढ़ पंचायत भवन के पीछे बैठे संदिग्ध चार युवकों को संगठित ग्रामीणों ने घेर लिया. माना जा रहा है कि ये युवक यहां डकैती की योजना बना रहे थे. हालांकि ग्रामीणों की उपस्थिति का अहसास होते ही अंधेरे का लाभ उठा कर सभी भागने लगे. जैंतगढ़ के युवाओं […]

जैंतगढ़ : बुधवार की रात्रि दस बजे जैंतगढ़ पंचायत भवन के पीछे बैठे संदिग्ध चार युवकों को संगठित ग्रामीणों ने घेर लिया. माना जा रहा है कि ये युवक यहां डकैती की योजना बना रहे थे. हालांकि ग्रामीणों की उपस्थिति का अहसास होते ही अंधेरे का लाभ उठा कर सभी भागने लगे.

जैंतगढ़ के युवाओं ने उनका पीछा कर चंपुआ महावीर चौक के सामने उन्हें धर-दबोचा. इनमें एक शातिर भागने में कामयाब रहा. तीन को बाइक पर बैठा कर जैंतगढ़ पुलिस शिविर लाया जा रहा था, तभी दो अन्य युवक अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक से कूद कर नदी की ओर भाग निकले.

एक शातिर अपराधी को ग्रामीण ने जैंतगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक ने अपना नाम बासुदेव महतो बताया. उसके पास से एक देशी कट्टा, एक भुजाली, एक मोबाइल, एक पर्स और उसका पहचान पत्र बरामद किया है. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी सुबोध कुमार यादव जैंतगढ़ पुलिस शिविर पहुंच कर आरोपी को जगन्नाथपुर थाना ले गये.

फरार होने वाले युवकों में दलपोसी निवासी दिलीप नायक, छनपदा निवासी विकास गोप, जैंतगढ़ नयाबाजार निवासी गोविंदा साव उर्फ लौंडा शामिल है. जबकि पकड़ा गया अपराधी बासुदेव महतो खरसावां थानांतर्गत सीनी का निवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें