किरीबुरू : मुर्गापाड़ा (किरीबुरू) निवासी संध्या गोप (16) पिता रवि गोप ने अपने आवास एनटी-8/4 में साड़ी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. वह महिला कॉलेज में आइए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था. आत्महत्या के कारणों का अभी पत नहीं चल पाया है. मृतका के पिता रवि गोप के अनुसार संध्या अकेली बेटी थी.
घर में कोई विवाद व झगड़ा भी नहीं हुआ. वह इसी माह आखिर में चाईबासा पढ़ने के लिये जाने वाली थी. होस्टल में कमरा नहीं मिला था, जिसको लेकर भाड़े का घर खोजा जा रहा था. मृतका की सहेलियों की माने तो संख्या शांत स्वभाव की लकड़ी थी. एसडीपीओ रजत मनीक बाखला ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर पूछताछ की.