चाईबासा : सारंडा के 79 विद्यालयों का विकास समेकित विकास कार्य योजना से किया जायेगा. इन विद्यालयों में भवन निर्माण से लेकर स्नानागार की सुविधा बहाल की जायेगी तो यहां शिक्षा का स्तर बनाये रखने के लिए निगरानी को दुरुस्त किया जायेगा.
यह निर्णय मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने बताया कि इस क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शौचालय और स्नानागर बनाने का प्रयास किया जायेगा. वहीं जिन विद्यालयों में भवन की कमी है वहां नये भवन बनाने पर सहमति बनी.
श्री तिर्की ने बताया कि मध्याह्न् भोजन की तीन माह की राशि अग्रिम देने का निर्देश दिया गया है ताकि इन क्षेत्र में देर से राशि पहुंचने की स्थिति में मध्याह्न् भोजन बंद न हो. साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलने वाली योजनाओं को समय पर संचालित करने तथा समय-समय पर जांच करते रहने का निर्देश दिया डीएसइ को दिया गया.
वहीं जिन भवनों का निर्माण कार्य अधूरा है उसे समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया बीइइओ को दिया गया.