चाईबासा : जमीन विवाद में भतीजे ने अपने बड़े पिताजी जमादार देवगम को गैंता से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना टोंटो थाना अंतर्गत नीमडीह गांव की है. जख्मी हालत में देवगम को इलाज के लिए रविवार की रात्रि करीब साव आठ बजे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जानकारी के अनुसार भाइयों के बीच जमीन बंटवारा चल रहा था. जमीन बांटने के बाद दोपहर में घर के पास सभी लोग एक साथ बैठ कर हड़िया पी रहे थे. उसी समय उसका भतीजा गोला देवगम ने पास में रखे गैंता से जमादार देवगम के सिर पर वार कर दिया. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. देवगम ने टोंटो थाने में भतीजा गोला देवगम के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है.