चक्रधरपुर : पिछले दिनों गुदड़ी थाना के बुरुगुलीकेरा गांव में हुए नरसंहार मामले में पीएलएफआइ ने अपना हाथ होने से इन्कार किया है. यह बात पीएलएफआइ के रीजनल कमांडर शनिचर सुरीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मारे गये लोगों का भी पीएलएफआइ से कोई रिश्ता नहीं बताया गया है. कहा गया है कि पत्थलगड़ियों ने माओवादियों से मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
पत्थलगड़ी को माओवादी द्वारा ही चलाया जा रहा बताया गया है. कहा गया है कि मारे गये लोग पत्थलगड़ी का विरोध करते थे. जब पत्थलगड़ी का विरोध करनेवालों को बैठक में बुलाया गया तो बैठक में माओवादी लोग पत्थलगड़ी की ड्रेस में शामिल थे और पत्थलगड़ी का विरोध करने वालों को पत्थलगड़ी और माओवादी ने मिलकर जंगल में सिर कलम कर दिया.