रांची : चाईबासा के बुरुगुलिकेरा में सात लोगों की हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस की ओर से गठित छह सदस्यीय जांच कमेटी तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी. जांच समिति ने 27 जनवरी को बुरुगुलिकेरा गांव का दौरा किया था. कमेटी ने मृतक के परिजनों, जेल में बंद आरोपियों के अलावा ग्रामीणों से घटना के संबंध में विस्तार से बातचीत की है. जांच को लेकर पूछे जाने पर कमेटी के सदस्य नियेल तिर्की ने बताया कि घटना का प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है.
दो से तीन दिनों के अंदर कमेटी अपना प्रतिवेदन प्रदेश नेतृत्व को सौंप देगी. कमेटी के सदस्यों ने सभी पहलुओं पर कई लोगों से बात की है. प्रदेश कांग्रेस ने घटना की जांच को लेकर सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी गठित की थी. इसमें विधायक सोना राम सिंकू, नियेल तिर्की, गीताश्री उरांव, काली चरण मुंडा और रमा खलखो शामिल हैं.