सभी 17 आरोपी गये जेल, एसपी ने लापता सुकवा व घुसरू बुढ़ को जल्द तलाश लेने का किया दावा
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलीकेरा गांव (गुदड़ी प्रखंड) में हुए नरसंहार के दो आरोपी एसी प्रभु सहाय टोपनो (62) व एसी दाऊद लुगुन (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रभु सहाय टोपनो बुरुगुलीकेरा के तांगसरजोम टोला निवासी है. दाऊद लुगुन डाकेदा टोला का है. दोनों पर सात युवकों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस दोनों आरोपियों को पिछले एक हफ्ते से तलाश रही थी. जबकि, दोनों अपने घर में ही छिपे थे. घरों की तलाशी के क्रम में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों ही पत्थलगड़ी के समर्थक बताये जाते हैं. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया, दोनों के खिलाफ सात युवकों की हत्या करने का मामला दर्ज है.
उन्होंने बताया, अब तक के अनुसंधान, वैज्ञानिक साक्ष्य व निष्पक्ष जांच के बाद हत्या में प्रयुक्त साक्ष्यों की बरामदगी के साथ ही 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, प्रभु सहाय टोपनो व दाऊद लुगुन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में जेल भेजे जाने वाले हत्यारोपियों की संख्या 17 हो गयी है. उन्होंने पत्थलगड़ी के विरोधी पक्ष के लापता युवक सुकवा व घुसरू बुढ़ को भी जल्दी ही ढूंढ लेने का दावा किया है.
अब तक 17 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार. बुरुगुलीकेरा नरसंहार मामले में गुदड़ी पुलिस ने अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आठ नामजद व सात अन्य शामिल थे. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
19 जनवरी को कर दी गयी थी सात लोगों की हत्या. पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलीकेरा गांव में 19 जनवरी को सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी. करीब 19 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद बुधवार को जंगल से सात लोगों के शव बरामद किये गये थे. यहां सीएम हेमंत सोरेन भी पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय व सुरक्षा का भरोसा दिया था. नरसंहार मामले में गुदड़ी थाना में कांड संख्या 3/20 में मामला दर्ज किया गया है. पत्थलगड़ी समर्थकों के घरों में हुई तोड़फोड़ को लेकर कांड सं 4/20 में मामला दर्ज किया है.