19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात युवकों को ग्रामीणों ने सिर धड़ से अलग किया

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में हुए सामूहिक नरसंहार के तीन दिन बाद पुलिस ने बुधवार सुबह पास के जंगल से सात ग्रामीणों का शव बरामद कर लिया. सभी का सिर धड़ से अलग था. मंगलवार रात से गांव में कैंप कर रहे पुलिस बल ने बुधवार तड़के […]

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में हुए सामूहिक नरसंहार के तीन दिन बाद पुलिस ने बुधवार सुबह पास के जंगल से सात ग्रामीणों का शव बरामद कर लिया. सभी का सिर धड़ से अलग था. मंगलवार रात से गांव में कैंप कर रहे पुलिस बल ने बुधवार तड़के ही सर्च अभियान शुरू कर दिया था. सुबह 9:30 बजे तक ग्रामीणों का शव बरामद हो सका.
बताया जा रहा है कि बुरुगुलीकेरा की ग्रामसभा में पहले सातों ग्रामीणों की बुरी तरह पिटाई की गयी. जब सातों अधमरा हो गये, तो उन्हें घसीटते हुए करीब दो किमी दूर जंगल में ले जाया गया. वहां सभी के हाथ-पैर बांध दिये गये और बर्बरता से सातों के सिर कलम कर दिये गये. बुधवार को सातों ग्रामीणों का शव मिलने के बाद इस लोमहर्षक घटनाक्रम का खुलासा हो पाया.
मृतकों में जेम्स बुढ़, जावरा बुढ़, लोंबा बुढ़, कोजे टोपनो, एतवा बुढ़, निर्मल बुढ़ व बोबास लोमगा शामिल हैं. इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. गांव व इसके आसपास के क्षेत्रों में सीआरपीएफ, रैफ व जिला बल के 200 जवान कैंप कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को जंगल से बरामद कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभी गांव में पुलिस कैंप कर रही है. स्थिति सामान्य होने के बाद ही पुलिस बलों को गांव से हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें