10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम बोले-अच्छी एंकरिंग किये हो, रुकना नहीं, बस पढ़ते जाना

चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से विद्यार्थियों व शिक्षकों से सीधी बात की. नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) किरीबुरू (पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड) निवासी छात्र साहिल कुमार ने किया. साहिल ने अपनी प्रतिभा से झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया. साहिल […]

चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से विद्यार्थियों व शिक्षकों से सीधी बात की. नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) किरीबुरू (पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड) निवासी छात्र साहिल कुमार ने किया. साहिल ने अपनी प्रतिभा से झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया. साहिल के पिता संजीव कुमार ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं.

साहिल केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के 11वीं (बी) में मानविकी विभाग का छात्र है. साहिल के संचालन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय विद्यालय के कमिश्नर संतोष कुमार मल्ला ने भी सराहा. इसके लिए साहिल का चयन देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में आयोजित ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ प्रतियोगिता को आधार पर हुआ था.

इस कार्यक्रम से साहिल अपने जीवन में बिना थके अपनी मंजिल पाने तक सदैव आगे बढ़ते रहने की सीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ली. साहिल के साथ कार्यक्रम में अन्य दो एंकर केंद्रीय विद्यालय, बेंगलुरु रीजन की हृदया एस नायर व रायपुर रीजन से श्रीया सिंह रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें