12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5वीं बार विधायक बनीं जोबा, गुरुचरण को 16 हजार से हराया

निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को मिले 34922 मत चक्रधरपुर : मनोहरपुर विधानसभा सीट से जोबा मांझी पांचवीं बार विधायक चुनी गयीं. हालांकि 2014 से इस बार उन्हें कम वोट मिले हैं. 2014 में 57558 तथा 2019 में 50945 मत मिले हैं. उन्होंने 16023 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. गत चुनाव की तरह […]

निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को मिले 34922 मत

चक्रधरपुर : मनोहरपुर विधानसभा सीट से जोबा मांझी पांचवीं बार विधायक चुनी गयीं. हालांकि 2014 से इस बार उन्हें कम वोट मिले हैं. 2014 में 57558 तथा 2019 में 50945 मत मिले हैं. उन्होंने 16023 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. गत चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा प्रत्याशी गुरुचरण नायक दूसरे स्थान पर रह गये. गुरुचरण के मत भी 2014 से कम आये हैं. 2014 में उन्हें 40989 मत मिले थे. जबकि इस बार 34922 मतों से ही संतोष करना पड़ा. गत चुनाव में 16596 मतों से शिकस्त मिली थी.

दोनों में समानता यह रही कि विजेता व उपविजेता 2014 के तरह ही रहे, दोनों को लगभग एक जैसे कम वोट मिले और हार जीत का अंतर भी लगभग समान ही रहा. तीसरे स्थान पर रहने वाले बिरसा मुंडा इस बार आजसू से चुनाव लड़े और 13468 मत हासिल किये.

यह उनका अच्छा परफॉर्मेंस कहा जा सकता है, क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनाव में जय भारत समानता पार्टी से चुनाव लड़ कर बिरसा मुंडा ने मात्र 6434 मत ही हासिल किये थे. इस बार डबल वोट मिला. शेष अन्य प्रत्याशियों ने इस बार कुछ खास रंग नहीं दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें