19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाभिषेक के लिए लगी कतार

चाईबासा : सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्तों ने ने जल व दूध का जलाभिषेक किया. चाईबासा शहर व इसके आसपास स्थिति विभिन्न शिवालयों में सोमवार की अहले सुबह से भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. मंदिरों के पट सुबह चार बजे से ही भक्तों के लिये खोल दिये गये थे. सावन माह की अंतिम […]

चाईबासा : सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्तों ने ने जल व दूध का जलाभिषेक किया. चाईबासा शहर व इसके आसपास स्थिति विभिन्न शिवालयों में सोमवार की अहले सुबह से भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. मंदिरों के पट सुबह चार बजे से ही भक्तों के लिये खोल दिये गये थे.

सावन माह की अंतिम सोमवारी होने के कारण शिवालयों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. भक्तों की इस भीड़ में महिला, पुरुष, बच्चों व बुढ़े सभी शामिल थे. जलाभिषेक का कार्यक्रम दोपहर तक चलता रहा. पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों के पास फुल, प्रसाद के दुकान लगाये गये थे.

आज सुबह भी कांवरियों का जत्था हकुइयम शिवालय के लिये रोरो नदी से जल लेकर रवाना हुआ. जबकि हकुइयम व मुर्गा महादेव जाने से लिये सुबह से ही भक्तों की भीड़ चाईबासा रेलवे स्टेशन पर जुटी रही. चाईबासा के शिवालय मंदिर, खाकी मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर में सुबह ही भक्तों का तांता लगा रहा.

शिवमय हुआ झींकपानी

झींकपानी एवं आस-पास के इलाकों में सावन की अंतिम सोमवारी पर बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगा. भक्तों की हर-हर महादेव के उद्घाष एवं मंदिरों में बजने वाले घंटों से पूरा झींकपानी शिवमय हो गया.

हाकुइयम मंदिर, एसीसी कॉलोनी मंदिर, स्टेशन कॉलोनी मंदिर, बाबा रूद्रेश्वरनाथ मंदिर, चोया शिव मंदिर, सिंहपोखरिया बूढ़ा बाबा शिवालय में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. सुबह से ही रुक-रुककर हो रही लगातार वर्षा के बावजूद शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सभी मंदिरों में कांवरियों एवं भक्तों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी.

हर-हर महादेव से गूंजा जगन्नाथपुर

सावन की अंतिम सोमवारी को झमाझम बारिश के बीच बाबा भोले को जलाभिषेक को श्रद्धालु मंदिर व शिवालयों में उमड़े. जगन्नाथपुर बाजार, चौक, मुख्य मार्ग पर हर-हर महादेव कर स्वर गूंजता रहा. हाकुउयाम शिवधाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने जल चढ़ाया. यहां लोग कांवर लेकर भी बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें