सर्विस रोड से पार्किंग हटाने व नो एंट्री लगाने की मांग
Advertisement
ट्रेलर ने सर्विस लेन में घुस महिला को रौंदा आदित्यपुर-गम्हरिया मेन रोड छह घंटे जाम
सर्विस रोड से पार्किंग हटाने व नो एंट्री लगाने की मांग गम्हरिया : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया स्थित टीचर ट्रेनिंग मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर(एएस 09एसी 7714) ने सर्विस लेन में खड़ी महिला को रौंद दिया. इस हादसे में बसंती महतो (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार अहले सुबह […]
गम्हरिया : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया स्थित टीचर ट्रेनिंग मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर(एएस 09एसी 7714) ने सर्विस लेन में खड़ी महिला को रौंद दिया. इस हादसे में बसंती महतो (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार अहले सुबह की है. बसंती मूल रूप से आमदा (खरसावां) थाना क्षेत्र के बड़ाबम्बो की रहने वाली थी.
वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ प्रखंड मुख्यालय के समीप शिवनारायणपुर में रह रही थी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. इसके बाद लोगों ने विरोध में घटनास्थल व घोड़ा बाबा मंदिर के पास टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. छह घंटे तक मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. जाम की वजह से छोटा गम्हरिया से बीको मोड़ तक चार किमी लंबी वाहनों की कतार लग गयी. पुलिस-प्रशासन द्वारा तत्काल 50 हजार रुपये व उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद दोपहर 12.30 बजे जाम हटा. चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement