18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में अधजली मिली गर्भवती की 2 माह बाद भी शिनाख्त नहीं

झींकपानी : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में बीते तीन माह में तीन हत्याकांड हुए. इनमें दो का खुलासा करने में पुलिस सफल रही, जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं होने से मामला उलझा हुआ है. टोंटो के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित बीरसिंहहातू में खेतों के बीच एक महिला का अधजला शव विगत नौ […]

झींकपानी : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में बीते तीन माह में तीन हत्याकांड हुए. इनमें दो का खुलासा करने में पुलिस सफल रही, जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं होने से मामला उलझा हुआ है. टोंटो के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित बीरसिंहहातू में खेतों के बीच एक महिला का अधजला शव विगत नौ जुलाई को बरामद हुआ.

मृतका दो-तीन माह की गर्भवती थी. संभवतः उसकी हत्या अन्यत्र कर शव को यहां फेंका गया था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाने से मामला पुलिस के लिए सिर दर्द बना है. पुरनापानी में 22 को जून को माली सुंडी की हत्या मामले में उसके जेठ सोनाराम सुंडी, लखन हेस्सा व दुबरा उर्फ रमेश सुंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

वहीं केंजरा में एक जुलाई को सूना दोराईबुरु की हत्या मामले में साजिशकर्ता (मृतक के बड़े भाई ) हरिचरण दोराईबुरु सहित जोबा दोराईबुरु व कुरपा दोराईबुरु उर्फ कूरपे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. चार नामजद आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

अवैध शराब अड्डों पर हो कार्रवाई : मुखिया
किरीबुरू : मुखिया पार्वती किड़ो ने किरीबुरू के विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध शराब के अड्डों को बंद कराने की अपील थाना पुलिस से की है. पिछले दिनों थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी यह मामला उठाया गया था, लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गयी है. ऐसे में अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पार्वती ने बताया कि थाना प्रभारी ने उनसे कहा कि प्रायः शराब अड्डों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाता है, जिसमें आपकी सहयोग की जरूरत पड़ेगी. इस पर उन्होंने हर संभव सहयोग देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें