झींकपानी : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में बीते तीन माह में तीन हत्याकांड हुए. इनमें दो का खुलासा करने में पुलिस सफल रही, जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं होने से मामला उलझा हुआ है. टोंटो के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित बीरसिंहहातू में खेतों के बीच एक महिला का अधजला शव विगत नौ जुलाई को बरामद हुआ.
मृतका दो-तीन माह की गर्भवती थी. संभवतः उसकी हत्या अन्यत्र कर शव को यहां फेंका गया था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाने से मामला पुलिस के लिए सिर दर्द बना है. पुरनापानी में 22 को जून को माली सुंडी की हत्या मामले में उसके जेठ सोनाराम सुंडी, लखन हेस्सा व दुबरा उर्फ रमेश सुंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
वहीं केंजरा में एक जुलाई को सूना दोराईबुरु की हत्या मामले में साजिशकर्ता (मृतक के बड़े भाई ) हरिचरण दोराईबुरु सहित जोबा दोराईबुरु व कुरपा दोराईबुरु उर्फ कूरपे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. चार नामजद आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.