चाईबासा : चाईबासा महिला कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला, जो महिला कॉलेज से पोस्ट ऑफिस चौक, टुंगरी, तांबो चौक होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचा. यहां प्रदर्शन के बाद वीसी डॉ शुक्ला मोहंती से मिलकर छात्राओं ने समस्याएं रखी. छात्राओं ने समस्याओं का अविलंब समाधान की मांग की.
महिला कॉलेज के सभी विभाग में शिक्षक बहाली, शिक्षक विहीन विभाग में कुछ दिनों में नियुक्ति, सभी विषयों में स्थायी शिक्षक, पुस्तकालय व रीडिंग रूम सभी विषयों के पुस्तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, प्रायोगिक विषयों के उपकरण अविलंब उपलब्ध कराने और परीक्षा से पूर्व सिलेबस पूर्ण कराने की गारंटी की मांग रखी.
कार्यालय से बाहर आकर छात्राओं से मिलीं वीसी, आश्वासन मिला
वीसी खुद अपने कमरे से बाहर आकर छात्राओं से मिलीं. शिक्षक नियुक्ति एक सप्ताह में पूरा करने का आश्वासन दिया.कॉलेज से मांग पत्र आने पर पुस्तकालय में तुरत पुस्तक दी जायेगी. जिन प्रायोगिक विषयों के उपकरण नहीं है, वह तुरत मिलेगा. टीचर नियुक्त के बाद सिलेबस पूरा करने का हर संभव कोशिश होगी. वीसी ने कहा कि एक-दो दिन के बाद वह महिला कॉलेज आएंगी.