जैंतगढ़ : चंपुआ वन क्षेत्र के माटी होडा शाही में गोवर्धन मुंडा का घर झुंड से भटके दंतैल हाथी ने गिरा दिया. मंगलवार की शाम खेत से लौटने के बाद गोवर्धन अपने परिवार के साथ तालाब गया था.
शाम 7:00 बजे हाथी ने घर को ध्वस्त कर दिया. तीन क्विंटल धान और एक क्विंटल चावल बर्बाद कर दिया. गोवर्धन का पूरा परिवार ने आंगनबाड़ी केंद्र में रात गुजारी. वन विभाग की टीम ने पहुंचकर हाथी को मृगसिधा जंगल की ओर खदेड़ा. जानकारी के अनुसार चंपुआ क्षेत्र में 30 हाथी मौजूद हैं. झारखंड से 9 हाथी आए हैं. चंपुआ के रेंजर घनश्याम पात्रो ने कहा कि चंपुआ वन क्षेत्र के बालीबान्ध, चम्पुआ, जोड़ा और बामेबारी में 10-10 टीम बहाल की जायेगी.