चाईबासा : मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों के निष्पादन के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले से पारिवारिक पेंशन संबंधी एक शिकायत पर विचार हुआ. यह शिकायत लक्ष्मी कुमारी धर ने की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी मां बसंती धर, प सिंहभूम जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत थीं, जिनकी मृत्यु सेवानिवृत्ति के पश्चात हुई. लेकिन अभी तक उनकी अविवाहित पुत्री को परिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
इस प्रश्न के जवाब में जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक द्वारा उप महालेखाकार(पेंशन)के कार्यालय, बिहार पटना को पत्र लिख कर इस संबंध में सूचना मांगी गयी थी, जो अब तक अप्राप्त है. प्रधान सचिव ने राज्य स्तर के पेंशन नोडल पदाधिकारी को झारखंड महालेखाकार कार्यालय एवं पटना महालेखाकार कार्यालय से समन्वय स्थापित कर 2 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. जिले में आयोजित इस बैठक में जनसंवाद नोडल पदाधिकारी के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित मामले से संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.