चाईबासा : विशेष शाखा आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा कल
चाईबासा : एक सितंबर को आयोजित विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा-19 को लेकर जिले के चाईबासा में कुल 12 सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी.
पहली सुबह 9.30 बजे से, दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 4 बजे तक होगी. उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीअो परितोष ठाकुर ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त तथा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गयी.