चाईबासा : सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री रामचंद्र सहिस
Advertisement
झारखंड बनाने में भारत रत्न वाजपेयी का बड़ा योगदान, पुण्यतिथि पर मिलीं दो सौगातें
चाईबासा : सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री रामचंद्र सहिस गरीबों का बनाया गया गोल्डेन कार्ड, चक्रधरपुर में मुहल्ला क्लिनिक की शुरुआत चाईबासा :झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का बहुत बड़ा योगदान था. इसलिए उनकी पहली पुण्यतिथि पर राज्य की गरीब जनता […]
गरीबों का बनाया गया गोल्डेन कार्ड, चक्रधरपुर में मुहल्ला क्लिनिक की शुरुआत
चाईबासा :झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का बहुत बड़ा योगदान था. इसलिए उनकी पहली पुण्यतिथि पर राज्य की गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ दिलाने के लिए झारखंड में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम किये गये. इसके तहत गरीब को 5 लाख रुपये तक का इलाज देने के लिए आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया. दूसरी ओर राज्य के शहरी क्षेत्र में अटल मुहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गयी.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के कुम्बाटोली वार्ड संख्या-8 में अटल मुहल्ला क्लीनिक की शुरुआत हुई. उक्त बातें के राज्य के जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री सह आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने कहीं. वे शुक्रवार को चाईबासा सदर अस्पताल परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
पंच लाभुकों को मिला गोल्डेन कार्ड
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. स्वागत भाषण सिविल सर्जन डॉ मंजु दुबे ने दिया. अस्पताल अधीक्षक डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का संदेश पढ़कर सुनाया. इसके पूर्व पांच लाभुकों (सदर प्रखंड के गड़ीखाना स्थित वार्ड संख्या-3 निवासी मुकुंद लाल विश्वकर्मा, महुलसाई के मटकमहातु निवासी नंदिनी देवी, तांतनगर प्रखंड के कोकचो गांव निवासी रश्मि तोपे व तांतनगर प्रखंड की काडभारी पंचायत स्थित बारुडंहुवा गांव निवासी सविता जेना व गीता जेना) को मुख्य अतिथि ने गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन एनडीसी रवि कुमार द्वारा किया गया.
मौके पर सम्मानित अतिथि के तौर पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, टीएससी सदस्य जेबी तुबीद, डीडीसी आदित्य रंजन समेत सिविल सर्जन डॉ मंजु दुबे, सदर एसडीओ परितोष कुमार ठाकुर व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एजाज अनवर उपस्थित थे.
अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभपहुंचाना लक्ष्य
मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार प्रयासरत है. इसके तहत 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान योजना शुरू की गयी.
जिले में घर-घर तक नल से पहुंचेगा पानी
मंत्री ने कहा कि चाईबासा में ज्यादा खदानें होने के कारण यहां डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की राशि अधिक है. यहां के निवासियों के लिए घर-घर तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए तेजी से काम हो रहा है. जल्द चाईबासा समेत जिले के सभी घरों तक नलों से पानी पहुंचेगा. वहीं घटते भू-गर्भ स्तर को बरकरार रखने के लिए जल शक्ति अभियान चल रहा है. आपके सहयोग के बिना यह पूरा नहीं हो सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement