दो को भेजा जेल, नाबािलग को बाल सुधार गृह
पांच मोबाइल फोन, तीन नोट बुक व एक सीडी जब्त
चाईबासा : इंजीनियरिंग छात्र सौरभ सिंह को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के आरोप में उसके तीन रूममेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अप्राकृतिक यौनाचार करने का मुख्य आरोपी सुमित चौबे व प्रताड़ित करने का आरोपी महेश पंडित को जेल भेज दिया है. एक अन्य रूममेट (नाबालिग) को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
पांच मोबाइल, तीन नोट बुक व एक सीडी जब्त की है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी इंद्रजीत महथा ने दी. उन्होंने कहा, तीनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिये गये हैं. मृतक का मोबाइल व सुसाइड नोट की मूल प्रति भी पुलिस ने बरामद कर ली है.