30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में नर्स गिरफ्तार

चाईबासा : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित प्राची कुमारी (9) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पिता सूरज राम तुरी ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी नर्स […]

चाईबासा : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित प्राची कुमारी (9) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पिता सूरज राम तुरी ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने आरोपी नर्स रोमा राय को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना पर डीसी अरवा राजकमल ने मामले की जांच के लिये डीडीसी आदित्य रंजन व एसडीओ परितोष ठाकुर को अस्पताल भेजा.
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जिसमें सिविल सर्जन, डीएसपी व लीगल सेक्शन के इंचार्ज होंगे. कमेटी पूरे मामले व पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करेगी. प्राची मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुटुसाई-तुरीटोला की थी.
वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमलाटोला में कक्षा दो की छात्रा थी. परिजनों ने बताया, गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग जमीन पर सो रहे थे. रात करीब एक बजे चीती सांप ने प्राची के बायें हाथ की अंगुली और पैर में डंस लिया. करीब आधे घंटे बाद परिजनों ने सांप को ढूंढ कर मार दिया. फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
सिविल सर्जन को चाईबासा में रहने का निर्देश: घटना की जानकारी देने के पांच घंटे बाद सुबह 11.24 बजे सिविल सर्जन (सीएस) डॉ मंजू दुबे अस्पताल पहुंची. इस पर डीडीसी भड़क गये. उन्होंने सीएस को फटकार लगायी.और सीएस को चाईबासा में ही रहने का निर्देश दिया.
इसकी शिकायत स्वास्थ्य सचिव से करने की बात कही. इधर, बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन ने दोषी नर्स रोमा राय को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी.
नर्स ने ऑक्सीजन नहीं लगाया, दरवाजा बंद कर सो गयी
पिता के मुताबिक, रात एक बजे बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये थे. जांच के बाद उसे भर्ती कर लिया गया. महिला वार्ड में नर्स ने बच्ची को भर्ती कर स्लाइन चढ़ा दिया और चली गयी. जब बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तो नर्स के पास गये. नर्स अपने कक्ष में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर सो गयी थी.
उसने स्लाइन भी काफी धीमी कर दी थी. इसके बाद परिजन इमरजेंसी कक्ष से डॉक्टर शिवलाल कुंकल को बुलाकर लाये. इसके बाद नर्स कक्ष से बाहर आयी. लेकिन खुद ऑक्सीजन लगाने की जगह परिजनों को ही ऑक्सीजन लगा लेने की बात कह कर चली गयी. परिजन ऑक्सीजन नहीं लगा पाये. बच्ची की रात 2.30 बजे मौत हो गयी.
गुमला » युवक की मौत, लापरवाही का आरोप
गुमला के दुंदुरिया निवासी कृष्णा सिंह के बेटे आकाश कुमार सिंह उर्फ छोटू (23) की गुमला सदर अस्पताल में मौत हो गयी. परिजनों ने आकाश की मौत पर चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाया है.
आकाश सिंह गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे घर के सामने बाइक नाला में गिर गया था. परिजन उसे रात नौ बजे सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल में चिकित्सक मनोज सुरीन ने कहा कि पानी पिला कर उसे उल्टी करायें. मैं दवा लिख देता हूं. उससे यह ठीक हो जायेगा. घर आने के बाद रात 10:30 बजे आकाश की स्थिति गंभीर हो गयी.
उसे फिर से अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि समय से चिकित्सक उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर देते, तो आज मेरा भाई जिंदा होता. चिकित्सक की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें