जैंतगढ़ : चंपुआ थाना क्षेत्र के रिमली बस पड़ाव के आसपास एक पागल कुत्ता के कारण लोग दहशत में हैं. कुत्ते ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे दोपहर 1 बजे तक बस स्टैंड के यात्री शेड में बैठे आधा दर्जन लोगों को काट लिया. इसके बाद शहर में पांच और लोगों को काट लिया. इसके बाद लोगों ने लाठी-डंडा लेकर दौड़ाते हुए रिमली से एक किलोमीटर दूर परशला गांव में कुत्ते को मार डाला.
वहीं कुत्ता के काटने से घायल हुए लोगों का उपचार रीमली स्वास्थ्य उपकेंद्र में कराया. गंभीर रूप से घायल पार्वती बेहरा, सुनाफूलो नायक और बसंती नायक को क्योंझर रेफर कर दिया. वहीं बलभद्र बेहरा, किरानी नायक, अनिल साहू, सुनीता साहू, दासमती मुंडा, झींगी कुई, अर्जुन हेम्ब्रम, विजय नायक आदि का उपचार चंपुआ अस्पताल में चल रहा है. उन्हें फर्स्ट ऐड करने के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया है. डॉ. सुजीत कुमार ने कहा कि बरसात में कुत्तों में अक्सर पागलपन (हाइड्रोफोबिया) होता है.