मझगांव : कुमारडुंगी थानांतर्गत बढ़ाराय खमन गांव में पुलिया समीप गुरुवार शाम करीब सात बजे दो बाइक में टक्कर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक बाइक पर सवार दो युवक रथयात्रा में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. दोनों युवक मझगांव थाना क्षेत्र के सोनापोस निवासी हैं. दोनों युवक ईश्वर माझी और त्रिवेंद्र माझी को बेहोशी हालत में झींकपानी इंस्पेक्टर धीरेंद्र मिश्रा ने अपने वाहन से मझगांव सीएचसी भेजवाया. वहीं दूसरी बाइक पर सवार पति, पत्नी व 10 वर्षीय बेटा को गंभीर चोट आयी है.
घायल दंपती गुरुचरण नायक व मिनी नायक और 10 वर्षीय बेटा हरीश नायक को 108 एंबुलेंस से मझगांव सीएचसी लाया गया. मझगांव सीएचसी में सभी का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर संजीव साव ने गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर किया गया.
इसमें से अत्यंत गंभीर रूप से घायल मझगांव के सोनापोस निवासी ईश्वर माझी व त्रिवेंद्र माझी को बेहोशी के हालत में रेफर किया गया. 10 वर्षीय बच्चे कुमारडुंगी थाना क्षेत्र बेड़ा मुंडी निवासी बच्चे का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है. उसके पिता गुरुचरण नायक को गंभीर अवस्था को देखते हुये चाईबासा रेफर किया गया. दंपती ओड़िशा से अपनी बाइक से अपने घर कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बेड़ा मुंडी जा रहे थे.